Today Breaking News

गाजीपुर में कम बारिश वाले क्षेत्रों का किया जा रहा सर्वे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.  गाजीपुर जिला प्रशासन की ओर से कम बारिश होने वाले क्षेत्रों का सर्वे कराया जा रहा है। इस दौरान लेखपाल सहित संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने किसानों की ओर से की खेती का सर्वें किया। 

उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि राहत आयुक्त द्वारा कम वर्षा होने के कारण फसलों की प्लाट वार सर्वे कराया जा रहा है।

इस दौरान जिस क्षेत्र में बारिश हुई है व नहीं हुई है। इसकी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। क्षेत्र के कुल 144 गांवों में लेखपालों की टीम के साथ फसलों का सर्वे कराया जा रहा है। फसलों का सर्वे लेखपालों की ओर से करने के बाद उनका भौतिक सत्यापन राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसमें गोडसरा, देवल ,उसिया, देहवल में धान की फसल का सर्वे करके राहत आयुक्त के वेबसाइट पर फोटो अपलोड़ किया जाएगा। जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके।

'