Today Breaking News

गाजीपुर-यूसुफपुर रेलरूट पर स्पीड ट्रायल सफल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी-बलिया दोहरीकरण परियोजना के तहत गाजीपुर सिटी-यूसुफपुर रेल खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया। दोहरीकरण कंप्लीट होने पर रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल मोहम्मद लतीफ खान ने विद्युतीकरण और नव निर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया।

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशन पैनल, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल, बर्थिंग ट्रैक,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, यार्ड के समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी।

रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया

इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्रॉली से युसूफपुर-गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर किमी संख्या 111/1-2 पर इंजीनियरिंग के स्विच एक्सटेंशन जॉइन्ट और किमी सं 111/9-10 पर स्थित समपार फाटक सं. 9 का संरक्षा निरीक्षण किया। गेटमैन से विद्युतीकृत सह दोहरीकृत रेल खंड में अपनाये जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा। इसके बाद उन्होंने इंटर मीडिएट ब्लॉक हट गाजीपुर घाट स्टेशन पर पहुंचकर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा का निरीक्षण किया।

ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई को परखा

निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने यूसुफपुर से गाजीपुर सिटी ब्लॉक खण्ड पर लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई, मानक के अनुरूप क्रॉस ओवर लाइन, विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, कर्वेचर एवं पुल-पुलियाओं का संरक्षा निरीक्षण किया एवं दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया। निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर सिटी से यूसुफपुर तक स्पीड ट्रॉयल किया।

ये लोग रहे उपस्थिति

इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर निर्माण आशुतोष मिश्रा, मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण बीके यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

'