Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि की शुरू हुई रजिस्ट्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई हैं। एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन खरीदने का काम मगंलवार से शुरू गया है।

गाजीपुर जिला प्रशासन की सर्वे के आधार पर उन किसानों की जमीन की रजिस्ट्री कासिमाबाद तहसील पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि काश्तकारों की जमीन खरीद करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। रजिस्ट्रार सौरभ चंद्र राय ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए आज जमीन की रजिस्ट्री कर शुरुआत कर दी गई ह्रै।

किसानों की रजिस्ट्री में कोई विलंब नहीं होने दिया जाएगा, जैसे किसान आएंगे तत्काल विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकता के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी। गाजीपुर जनपद से बिहार के हाजीपुर तक इसका निर्माण किया जाना है। प्रदेश में स्थित माझी तक करीब 134 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के फैजुल्लापुर, इंदरपुर, गजराज, गदाई, हाजीपुर और रायपुर गांव से होकर गुजरेगी।

डीएम से मिले किसान

करीमुददीनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के सर्किट रेट से असंतुष्ट किसानों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी मिला। दल ने साथ ही प्रार्थना पत्र देकर सर्किल रेट बढ़ाने का आग्रह किया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में भूमि का सर्किल रेट 60 लाख से 85 लाख रुपये लगाया गया है, जो वर्ष 2015 का है। ऐसे में वर्तमान समय में उस रेट से भुगतान करना उचित नहीं है। किसानों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि बेशकीमती जमीन का रेट बढ़ा कर भुगतान किया जाए। पत्रक देने वालो में विशाल राय, राजेश राय, जयप्रकाश राय, मुन्ना राय और धर्मेन्द्र राय मौजूद रहे।

'