Today Breaking News

Rajrani Cruise: गाजीपुर जिले से गुजरा राजरानी क्रूज, यात्रियों ने जाना इतिहास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के पटना (Patna) से चलकर वाराणसी (Varanasi) के लिए यात्रियों लेकर जा रहा राजरानी कूज (Rajrani Cruise) सोमवार को गाजीपुर पहुंचा। 

राजरानी कूज (Rajrani Cruise)

चालक दल ने मोहम्मदाबाद के बछलपुर गांव स्थित पीपा पुल के पास कुछ देर के लिए क्रूज को रोका, इसके बाद गाजीपुर में क्रूज को रोका गया। जहाज पर सवार यात्रियों ने गाजीपुर का इतिहास और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद यात्रियों को लेकर क्रूज वाराणसी के लिए रवाना हो गया। 

प्रशासन के अनुसार राजरानी कूज (Rajrani Cruise) में कुल 18 यात्री सवार थे, जो गाजीपुर में लंगड़ जालने पर क्रूज से उतरे थे। कुछ देर बाद सभी शाम को वाराणसी के लिए रवाना हो गया। राजरानी कूज (Rajrani Cruise) 2 सितंबर से पटना से चला था जिसे पांच सितंबर को वाराणसी पहुंचना है।

'