13 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम भी रद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल में तीसरी रेल लाइन बिछ रही है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वांचल और बाघ एक्सप्रेस सहित पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
निरस्त रहने वाली ट्रेनें
13 सितंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
14 सितंबर को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
14 सितंबर को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
15 सितंबर को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
15 सितंबर को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
16 सितंबर को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
12 से 18 सितंबर तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्स।
10 से 16 सितंबर तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्स।
सिसवा में भी रुकेगी बापूधाम एक्सप्रेस
12538 नंबर की बनारस-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस सिसवा बाजार में भी रुकेगी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
60 एक्सप्रेस में शुरू हुई ओबीएचएस
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, बनारस, मऊ, लखनऊ जंक्शन, काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं और टनकपुर सहित कुल नौ स्टेशनों से संचालित होने वाली 60 एक्सप्रेस ट्रेनों में आनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) शुरू हो गई है। इसके अलावा क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना के अन्तर्गत गोरखपुर, ऐशबाग एवं छपरा स्टेशन पर 71 एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव के दौरान सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यहां लगेंगे ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट
छपरा, औड़िहार, गोमतीनगर एवं कलट्टरबकगंज पर भी ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाने की योजना है। गोरखपुर, ऐशबाग, गोमतीनगर, बनारस, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, काठगोदाम, कासगंज, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर सहित 15 कोचिंग डिपो में गुणवत्तापूर्ण सफाई के लिए मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को स्वच्छ लिनेन (बेडरोड) उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर, ऐशबाग, काठगोदाम, लालकुआं, बनारस, मऊ एवं छपरा सहित कुल 07 स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री कार्य कर रही है।