Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी प्रॉपर्टी डीलर की जेल में मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी गुर्गे शकील हैदर की मंगलवार को केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। नोनहरा निवासी शकील को हालत बिगड़ने पर जिला कारागार लखनऊ से भर्ती कराया गया था। 

22 अगस्त 2021 में वजीरगंज पुलिस ने शकील को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि 11 जुलाई से शकील का इलाज केजीएमयू में चल रहा था। उसने न्यूरो के अलावा कुछ अन्य बीमारियां थीं। गाजीपुर के नोनहरा निवासी शकील हैदर के खिलाफ गाजीपुर समेत वजीरगंज कोतवाली, अमेठी समेत कई अन्य जनपदों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।

शकील के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में करीब आठ से 10 मुकदमें दर्ज हैं। उसने जेहटा रोड स्थित पांच बीघे के प्लाट पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अमीनाबाद स्थित बैंक से 66 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इसके बाद उस प्लाट को 70 से 75 लोगों को बेचा था। इस बारे में जब खरीदारों को जानकारी हुई और उन्होंने विरोध किया तो शकील और उसके गुर्गे उन्हें धमकाने लगे। शकील ने महानगर कोतवाली में तैनात दारोगा समेत अन्य वादी मुकदमा को धमकी दी थी। 

तत्कालीन इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडेय और उनकी टीम ने शकील को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शकील यहां शीशमहल के पास रहता था। लखनऊ में रहकर मुख्तार अंसारी का नेटवर्क संभालता था। काफी सालों से वह मुख्तार से जुड़ा था।


'