Today Breaking News

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में आवास पर पहुंची पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में मऊ पुलिस लगातार अफशां के संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही है। इसी क्रम में रविवार की देर शाम मऊ जनपद के सरायलखंसी थाने की पुलिस गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के आवास पर भी पहुंची। मुख्तार के दर्जी टोला के आवास मऊ पुलिस को तालाबंद मिला। मऊ पुलिस ने विधायक सुहेब अंसारी से अपने आने का मकसद बताते हुए अफशां अंसारी के बारे में जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक पूछताछ किया।

मुहम्मदाबाद के वर्तमान विधायक सुहेब अंसारी ,मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भतीजे है। मऊ सदर सीट से विधायक रह चुके मुख्तार की पत्नी अफ्शा के खिलाफ गाजीपुर और मऊ जिले के अगल अलग थानों में कई मामले दर्ज है।अफशां पर मऊ के सरायलखंसी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। पुलिस अफशां अंसारी की पिछले कई महीनों से तलाश कर रही है। इसी क्रम में जगह-जगह दबिश भी डाल रही है।लेकिन पुलिस अभी तक अफशां अंसारी को पकड़ने में नाकामयाब रही है।

पुलिस मुख्तार के आवास पर पहुंची तो भीड़ इकट्ठा हो गई

रविवार की देर शाम सरायलखंसी थाने के इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस के साथ मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित मुख्तार के आवास पर पहुंची तो आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस सबसे पहले विधायक सुहेब अंसारी के यहां पहुंची उनसे अफशां अंसारी से जुड़ी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया।

मुख्तार के दर्जी तोला के आवास पर पुलिस को ताला लटकता मिला

मऊ पुलिस उसके बाद मुख्तार के दर्जी तोला के आवास पर पहुंची। जहां पुलिस को घर मे ताला लगा मिला। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करनी चाही कि क्या मुख्तार के आवास में उनके परिजन का आना जाना होता है। मऊ पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि सालो से इस घर मे कोई नही आया और घर बंद ही पड़ा रहता है।आवश्यक पूछताछ के बाद मऊ पुलिस वापस चली गयी।

अफशां अंसारी कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही

इस पूरे मामले को लेकर मऊ सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अफशां अंसारी गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांटेड है। मऊ गैंगस्टर कोर्ट से अफशां के खिलाफ 82 सीआरपीसी और एनबीडब्लू का आर्डर हासिल किया गया। 26 अगस्त को 82 सीआरपीसी के तहत जरूरी एक्शन लिया गया। अफशां अंसारी कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है। वह अपने को लगातार गिरफ्तारी से बचा रही है। उनकी ओर से कोर्ट के आदेशों की अवमानना किया जा रहा है।

अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में की थी राहत की अपील

अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में भी राहत की अपील की थी। लेकिन, वहां से भी उनको राहत नहीं मिली है।अब इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत नोटिस हासिल करके 83 सीआरपीसी के तहत अफशां अंसारी की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।

'