Today Breaking News

गाजीपुर में भाई-बहन कर रहे थे हेरोइन की तस्करी, 90 लाख की हेरोइन पकड़ी, एक भाई हुआ गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जंगीपुर थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े शातिर भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 915 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 90 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बीती रात जंगीपुर थाना तिराहा हाईवे से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति सुहेल अंसारी को पकड़ा गया।

निशानदेही पर हेरोइन की बरामद

पुलिस ने उनके पास से करीब 660 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद किया गया। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति अभियुक्त का भाई सरफराज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्त सुहेल ने पूछताछ में अपनी बहन राईसा बानो के पास से कुछ माल बिक्री हेतु रखने की बात स्वीकार की।

जिसके आधार पर क्षेत्रधिकारी नगर के नेतृत्व में जंगीपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के घर पर उसकी बहन राईसा बानो की गिरफ्तारी कर उसकी निशानदेही पर 255 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद किया गया है।

नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

इस प्रकार सुहेल अंसारी और राईसा बानो के पास से कुल 915 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख बताई गई है। पुलिस के मुताबिक यह मादक पदार्थों की तस्करी का गैंग आसाम नागालैंड से हेरोइन लाकर देश के बड़े महानगरों तक पहुंचाते हैं। पुलिस गिरफ्तार तस्करों के बाकी साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

'