Today Breaking News

गाजीपुर में पैकवली, पचरासी और गौरारी बनेगी नई पुलिस चौकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन की ओर से ठोस कदम उठाया जा रहा है। पैकवली, पचरासी और गौरारी जहां नई चौकी के रूप में स्थापित होगी, वहीं रामपुरमांझा को थाना बनाने के लिए प्रस्ताव पर शासन से मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है। जबकि हंसराजपुर को भी नया थाना बनाने के लिए महकमा कागजी तैयारियों में जुटा हुआ है, जिससे प्रस्ताव बनाकर भेजा सका।

अपराध पर अंकुश लगाते हुए आमजनों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही आबादी और गांव के मुताबिक नया थाना, चौकी और सर्किल भी विकसित करने का काम हो रहा है, जिससे आमजनों में जहां सुरक्षा का भाव पैदा हो सके और आपात स्थिति में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सार्थक कदम उठा सके।

वहीं जनपद में बने फोरलेन एवं सिक्स लेन पर आवागमन करने वाले राहगीरों को सुरक्षा के साथ दुर्घटना के समय उन्हें तत्काल मदद पहुंचाने के लिए पुलिस चौकी स्थापित कराने का कार्य किया जा रहा है। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के दो इलाकों एवं नंदगंज के एक इलाकों को चिह्नित कर चौकी स्थापित कराने के लिए कुछ दिन पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था। शासन की ओर से इन दोनों क्षेत्रों के पैकवली, पचरासी और गौरारी को नई पुलिस चौकी बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

वर्तमान समय में करीब 42 पुलिस चौकियां हैं। इनके स्थापित हो जाने से इसकी संख्या 45 पहुंच जाएगी। वहीं रामपुरमांझा को थाना बनाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने का इंतजार विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही हंसराजपुर नया थाना बनाने के लिए कागजी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा तेज कर दी गई है, जिससे प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके।

एक लाख की आबादी पर होता है थाना

एक लाख की आबादी पर थाना स्थापित कराया जाता है। यहीं नहीं थाना स्थापित होने के बाद उस के उपर करीब 35 से 40 गांवों के सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। वहीं नई पुलिस चौकी उन स्थानों पर स्थापित कराई जाती है, जहां से थानों की दूरी अधिक हो और वहां आपराधिक घटनाओं के होने की संभावना ज्यादा है। इस आधार पर जगह चिह्नित किया जाता है।

शासन से मंजूरी मिलने के बाद तीन नई चौकियां बनेगी। वहीं रामपुरमांझा नया थाना बनाने के लिए प्रस्ताव गया है। संभावना है कि जल्द ही इसको स्थापित कराने के लिए मुहर लग सकता है। - गोपीनाथ सोनी, एसपी सिटी गाजीपुर।

'