Today Breaking News

गाजीपुर में चौथे दिन भी वकीलों का धरना जारी, कांग्रेस ने मांगों को बताया जायज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अधिवक्ता संघर्ष समिति, गाजीपुर ने रजिस्ट्री कार्यालय कहीं अन्यत्र भेजने के विरोध में जिला प्रशासन की मंशा के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले कई दिनों से जारी है। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते न्यायालय के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

वही जिला कांग्रेस कमेटी ने भी अधिवक्ताओं के इस संघर्ष में समर्थन देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की मांग जनहित में है। रजिस्ट्री ऑफिस कचहरी परिसर में ही रहना चाहिए।

रजिस्ट्री ऑफिस कचहरी में रखने की मांग

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी उनकी लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हर हाल में रजिस्ट्री ऑफिस कचहरी परिसर में होना चाहिए। इसकी मांग जिला कांग्रेस कमेटी जिला प्रशासन गाजीपुर द्वारा करती है। जिला प्रशासन को भी गाजीपुर के सम्मानित अधिवक्ताओं की इस उचित मांग का सम्मान करना चाहिए।

3 किलोमीटर दूर हो रहा स्थानांतरण

अधिवक्ताओं ने शासन के कुछ अधिकारियों के द्वारा दीवानी परिसर में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस को हटाकर 3 किलोमीटर दूर भूतहियाताड़ ले जाने का विरोध जताते हुए गुरुवार की भी हड़ताल जारी रखा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी एवं जनपद न्यायाधीश से बात कर रजिस्ट्री आफिस स्थानांतरण रोकने का प्रयास किया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसा न करने की वजह से अधिवक्ता अब आर पार की लड़ाई के मूड में हैं।

इस दौरान अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह अजय सिंह,सतीश उपाध्याय ,विद्याधर पांडे, झुन्ना शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

'