गाजीपुर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश अम्बेडकर नगर का विश्वजीत है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से झारखंड में लूटा गया ट्रक बरामद किया है। ट्रक से लूट के 16 लाख रुपये का सरिया भी बरामद हुआ है।
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया' "थानाध्यक्ष गहमर पुलिस टीम के साथ भदौरा के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। इसपर थानाध्यक्ष गहमर ने ट्रक का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। मेदनीपुर के पास SOG टीम और सुहवल पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी कर की। इस पर ट्रक में सवार 3 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में ट्रक चला रहे विश्वजीत कुमार निवासी हाजीपुर, अंबेडकर नगर के पैर में गोली लग गई। वहीं, ट्रक पर बैठे अन्य 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस ने बुधवार को फरार मनीष कुमार पाण्डेय और दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती
एसपी ने आगे बताया," घायल बदमाश के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। साथ ही लूट का ट्रक तथा ट्रक पर लदा 20,000 किलो लोहे का सरिया भी बरामद किया गया है। इसका बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपए आंका जा रहा है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"