Today Breaking News

क्रेन की टक्कर से वृद्ध की मौत, परिवार में कोहराम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र में जमानियां सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित क्रेन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। हादसा गरूआ मकसूदपुर गांव स्थित बैंक के समीप हुआ। जब पैदल जाते वृद्ध को लापरवाह क्रेन चालक ने रौंद दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने वृद्ध को उठाया और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने क्रेन चालक को भी दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

शनिवार की दोपहर सुहवल के गरुआमकसूदपुर निवासी दयाशंकर यादव (70 वर्ष) गांव की चट्टी पर साथियों के साथ चाय पी रहे थे। चाय पीकर राजमार्ग को पार कर घर की ओर चले तभी जमानियां की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। क्रेन की टक्कर से दयाशंकर दूर जा गिरे और सिर समेत कई जगह गंभीर चोटें आई। हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को आननफानन में लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। 

जहां ले जाते रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया, जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया । मृतक की पत्नी समला देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन में शुरू कर दी। मृतक के पुत्र संजय ने बताया कि वह रोज ही गांव की चट्टी पर चाय पीने जाते थे और आज भी वहीं से लौटते समय हादसा हो गया। 

पिता अपने दो भाईयों में सबसे बडे थे, जो घर पर ही रहकर खेती करते थे। वह भी अपने तीन भाईयों में सबसे बडा है, जो घर पर पिता के साथ रहते हैं। पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जानकारी ली। मृतक के पुत्र की तहरीर पर दरोगा ने पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, जिसके बाद गंगा घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि हादसे में मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद पुत्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक को‌ हिरासत में लेकर क्रेन को सीज कर दिया गया है।

'