सिद्धपीठ हथियाराम मठ गाजीपुर में कलश स्थापना संग नवरात्र महोत्सव शुरू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सिद्धपीठ हथियाराम मठ में 26वें पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने यजमान संग वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कर नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ किया।
महामंडलेश्वर के संरक्षकत्व में नवरात्र पर्यंत चलने वाले इस वृहद अनुष्ठान में पुण्य लाभ की कामना के साथ शिष्य श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। श्रद्धालुजन पूजन-अर्चन व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के साथ ही पीठाधिपति का चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
उधर,नगर सहित क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। टाउन एरिया कार्यालय के बगल में स्थित दुर्गा व काली मंदिर, शीतला माता मंदिर, शिशुआपार स्थित काली मंदिर, कटयां स्थित चण्डिका माता मंदिर, टड़वां भवानी मंदिर सहित सभी छोटे बड़े देवी मंदिरों में आदिशक्ति को नारियल-चुनरी व प्रसाद आदि चढ़ाकर पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालु महिलाओं तथा पुरुषों की भीड़ जुटी रही। देवी माता के जयकारे व पूजन अर्चन से समूचे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।