मुख्तार अंसारी का घर और अफजाल अंसारी की जमीन कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का मकान प्रशासन ने कुर्क कर दिया। गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी के फरार होने में जारी नोटिस के बाद शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई हुई।
प्रशासन ने सरकारी कीमत 25.11 लाख रुपये में यूसुफपुर स्थित मकान को कुर्ककिया। वहीं सांसद अफजाल अंसारी की बेटियों के नाम पर शक्करपुर में दर्ज कृषि भूमि को 1 करोड़ 85 लाख में कुर्क कर दिया। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर 58 केस दर्ज हैं और अफजाल पर सात केस विचारण में शामिल है।
इसके अलावा पशु तस्कर शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी का प्लाट भी प्रशासन ने कुर्क कर दिया। भूखण्ड संख्या 30ए में कुल 42 वर्ग मीटर क्रयशुदा जमीन 40 लाख रुपये में कुर्क कर दिया गया। सभी संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस चस कर पुलिस ने मुनादी कराई और सभी भूमि न्यायालय के आधीन हो गई।