Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने किया सरेंडर, पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पहुंचे थे कोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित चल रहे मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपियों सरजील रजा और अनवर शहजाद के वकीली ने आत्मसमर्पण प्रार्थनापत्र देकर कोर्ट से अनुमति ली। नंदगंज थाने में दर्ज लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के केस में न्यायालय में सुनवाई के दौरान अलग-अलग प्रस्तुत हुए। केस में पहली बार पहुंचे अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया तो जज ने दोनों को हिरासत में लेकिर न्यायिक रिमांड में भेज दिया। 

मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी दो सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद पर शिकंजा कसने के बाद न्यायालय के चेतावनी और एनबीडब्लयू कारगर रहा। 31 अगस्त को कोर्ट में वकील ने आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर कोर्ट ने नंदगंज थाने से संबंधित केस में रिपोर्ट मांगी। शुक्रवार को मुख्तार के साले अनवर शहजाद ने न्यायालय में सरेंडर प्रार्थनापत्र डाला और नंदगंज में दर्ज केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रस्तुत हो गए। इसके बाद अनवर शहजाद भी उसी मामले में हाजिर हुए और कोर्ट ने दोनों को गिरफ्तारी कराई।

गाजीपुर सदर कोतवाली, नंदगंज समेत अन्य थानों में दर्ज गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमे में वांछित मुख्तार के सालों को जिला कारागार भेज दिया गया। दोनों के आत्मसमर्पण की कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि पुलिस तक को कानोकान खबर नहीं लग सकी। दोनों साले पहले गेट के बाहर कार में खड़े रहे फिर वकीलों के साथ चैंबर पर पहुंचे।  पुकार होते से पहले ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल हुए और आत्मसमर्पण कर दिया।

 
 '