गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दोनों सालों की संपत्ति भी होगी जब्त, गैंगस्टर के तहत होगी कुर्की
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों साले सरजील रजा उर्फ आतिफ और अनवर शहजाद की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। प्रशासन व पुलिस के डर से भले ही दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, लेकिन इनके विरूद्ध कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। पुलिस व प्रशासन की एक टीम ने इनकी संपत्ति को खंगालना शुरू कर दिया है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।
शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत माफिया मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी, पुत्र व रिश्तेदारों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े सभी सदस्यों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। नंदगंज के फतेहउल्लाहपुर के पास सरकारी ताल पर कब्जा कर गोदाम तक आने-जाने के लिए मुख्तार के दोनों सालों ने रास्ते का निर्माण कर दिया था।
यह ताल करीब पांच बीघे में था, जिसे मुक्त कराते हुए प्रशासन गोदाम को पहले कुर्क कर चुका है। इसी मामले में आरोप तय होने के बाद आतिफ और अनवर शहजाद पुलिस की डर से फरार चल रहे थे। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए दोनों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अब प्रशासन ने उनकी संपत्ति को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि अवैध तरीके से जिसने संपत्ति अर्जित की है, उसे चिह्नित कर जब्त किया जाएगा। इनकी संपत्ति को चिह्नित करने की कार्रवाई चल रही है, जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।