Today Breaking News

गाजीपुर में सांसद-विधायक ने किया तीन सड़कों का लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विधानसभा जंगीपुर क्षेत्र में निर्मित तीन सड़कों का उद्घाटन रविवार को सांसद सांसद अफजाल अंसारी और जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने लोकार्पण किया। सांसद और विधायक ने तीनों निर्माण स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर नारियल फोड़ा। सड़क के निर्माण शिलापट का लोकार्पण कर जनता को सड़क सुपुर्द की।

रविवार को सांसद अफजाल अंसारी और विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव समर्थकों के साथ सबसे पहले हरिकरनपुर एक्सप्रेस के पास पहुंचे। जंगीपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हरिकरनपुर से कबीरपुर लंबाई 5.1 किमी. सड़क का सांसद ने फीता काटा। इसके बाद पनसेरवा भोजापुर नखतपुर मार्ग लंबाई 5 किमी. और मरदह नरवर पिपनार कोडरी मार्ग लंबाई 5.350 किमी. सड़क का लोकार्पण किया। अफजाल अंसारी ने क्षेत्रवासियों को समर्पित सड़क के शिलापट का लोकार्पण कर स्थानीय लोगों को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में पीएम सड़क योजना से सर्वाधिक सड़कें बनाई जा रही हैं। गाजीपुर से बड़ी संख्या में प्रस्ताव दिए गए हैं और इस कार्यकाल के समापन तक ऐतिहासिक सड़कों का जाल बिछ जाएगा। विधायक वीरेंद्र यादव ने जनता को बीच आगे होने वाले कार्यों की रूपरेखा रखी। इस दौरान सपा के निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, बलिराम पटेल, निर्मल यादव, पारस प्रजापति, शिवराम चौहान, विजय यादव, भुपेन्द्र सिंह, यशवंत कुशवाहा अशोक, राम जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता डा. वीरेन्द्र और संचालन सुभाष राम ने किया।

 
 '