गाजीपुर में लेखपाल और वकील भिड़े, तहसील परिसर में मची अफरा- तफरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील सभागार कक्ष में वकील और लेखपाल गुरुवार को किसी बात पर भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद मामला तूल पकड़ लिया। लेखपाल संघ व बार एसोसिएशन संगठन आमने सामने हो गये। तहसील परिसर में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि बाद में एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात सुनी और मामला शांत कराया।
डेमो |
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर सभागार कक्ष में लेखपाल मीटिंग कर रहे थे। तभी एक वकील सभागार कक्ष में पहुंचे और लेखपाल से दस दिन से खसरा नहीं देने का आरोप लगाते हुए बरस पड़े। देखते ही देखते दोनों में बहस बढ़ गई मामला गाली गलौज पर पहुंच गया और हाथापाई की नौबत आ गई गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया ।
इसके बाद लेखपाल संघ व बार एसोसिएशन सेवराई के अधिवक्ता लामबंद हो कर आमने सामने हो गए। सूचना के बाद मौके पर तत्काल एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया भी पहुंच गए और उनके हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हो पाया। दोनों पक्ष अपने अध्यक्ष के साथ लामबंद होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने सभी की बात सुनी और दोनों पक्षों की खामियों पर चेताते हुए मामला शांत कराया। एसडीएम ने बताया कि अधिवक्ता व लेखपाल मे खसरा में बिलंब होने को लेकर विवाद हो गया था। मामूली बात को मुद्दा बना दिया था, दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर सुलह समझौता करा दिया गया।