गाजीपुर में एसपी ने दी थानदारों को हिदायत, अराजक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक तरफ जहां त्योहारों के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन अराजक तत्वों से निपटने के लिए कमर कस चुका है। एसपी रोहन पी बोत्रे द्वारा पुलिस अफसरों को चौकस रहने की हिदायत दी गई। आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, चेहल्लुम आदि के बाबत जनपद के समस्त थानों पर बैठक करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय जनों, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरुओं, गणमान्य/सम्भ्रांत लोगों के साथ की जा रही रही शांति समिति की बैठकें, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। एसपी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
थानेदारों की कसी नकेल
थानेदारों की नकेल कसते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए।
सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक रखें नजर
पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में मौजूद पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई करे एवं थाने के हिस्ट्रीशीटरो पर थाने के सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक नजर रखें। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र मे पड़ने वाली मस्जिदों का भ्रमण कर वहा की व्यवस्था को देख ले। प्रत्येक थाना प्रभारी थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे एवं प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करे। सभी आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों को उनके बीट में भेजे व उनसे जानकारी प्राप्त करें। घटित घटनाओं से सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी में तत्परता दिखाई जाए। इस दौरान जिले के पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और थानेदार मौजूद रहे।