Today Breaking News

इमली की सारी खुशियां छीन लेगी मालिनी, गलती से पता चल गया ये सच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीआरपी लिस्ट में शानदार परफॉर्मेंस दिखा रहा टीवी शो इमली घर-घर में लोकप्रिय हो चुका है। शो में आर्यन और इमली की कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद है। इसी बीच पिछले कुछ वक्त में आर्यन और चीनी का रिश्ता भी चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि मालिनी और आर्यन के बीच एक जबरदस्त फेस ऑफ होगा, जिसके बाद सारे समीकरण बदलते दिखाई पड़ेंगे।

इमली की जिंदगी में आएगा भूचाल

इसके बाद आर्यन को मिली जानकारी के आधार पर वह मालिनी से सवाल-जवाब करेगा और अतीत के बारे में उससे पूछेगा। वह उससे कंपनी के बिजनेस अकाउंट से किए गए मेजर ट्रांजेक्शन के बारे में पूछेगा। अगर आप कहानी समझ नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें कि चीनी को किडनैप कराने के लिए मालिनी ने गुंडों को जो पैसे दिए थे वो उसने यहीं से निकाले थे।

मालिनी अपनी मां को बताएगी ये सच

जहां आर्यन मालिनी से बातचीत कर रहा था वहीं इमली इन दोनों की बातचीत सुन रही थी। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें चीनी को हॉस्पिटलाइज दिखाया गया है और मालिनी लगातार उस पर और इमली पर नजर रखे हुए है। वह देख रही है कि इमली किस तरह चीनी का ख्याल रख रही है। अब आप देखेंगे कि किस तरह मालिनी अपनी मां अनु से चीनी के बारे में बहुत बड़ा सच बताती है।

मालिनी इमली से छीनेगी उसकी खुशियां

वह उसे बताएगी कि चीनी उसकी बेटी है ना कि इमली की। वह उसे बताएगी कि उसने चीनी को जन्म दिया है और उसे मंदिर पर छोड़ आई थी। तब चीनी इमली को मिल गई थी और वह तभी से उसे पाल रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो मालिनी लीगल तरीके से चीनी को अपनी बेटी साबित कर देगी और उसे इमली से छीन लेगी। डीएनए रिपोर्ट में भी चीनी को मालिनी की ही बेटी बताया जाएगा।

 
 '