गाजीपुर में रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, 4 ट्रेनों के ठहराव की रखी मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई में रेलवे स्टेशन पर 4 ट्रेनों के ठहराव के लिए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। जिसे देख जिला प्रशासन ने रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए जाते समय गहमर थाने के पास से ही सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही थाने पर मौजूद भारी मात्रा में पुलिस बल की मदद से करीब 500 लोगों को जबरन बसों में भरकर अज्ञात जगह पर ले जाया गया।
गौरतलब हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान रुक रही करीब 4 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव न दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। जिसके लिए रेलवे ठहराव संघर्ष समिति व्यापार मंडल और भूतपूर्व सैनिक संगठन के साथ-साथ गहमर परीक्षेत्र के हजारों लोगों ने रेलवे को ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की थी। ऐसा ना करने पर उन्होंने रेल चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी थी।
हजारों की संख्या में सैनिक संगठन और रेलवे समिति के लोगों ने की बैठक
तय कार्यक्रम के अनुसार भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह और रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने गहमर की पकड़ीतर मैदान में बैठक की। चक्का जाम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया व अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन दे रहा शिर्फ आश्वासन
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन ने हमें लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिया है। हम अपनी एक ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर अडिग है। किसी भी दशा में हमें अपने रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रुक रही ट्रेनों के ठहराव निश्चित चाहिए।
'रेल अथवा जेल' के लगे नारे
बताया कि 'रेल अथवा जेल' नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में गहमर परीक्षेत्र के लोगों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष के साथ ट्रेन ठहराव के उद्देश्य से रेल चक्का जाम को कुच कर गए। इस दौरान हरकत में आई जिला प्रशासन ने करीब 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गहमर कोतवाली के सामने से हिरासत में लेते हुए अज्ञात स्थान पर भेज दिया।
कुछ देर के लिए बाधित रहा ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग
प्रशासन द्वारा बिहार को जोड़ने वाली टीबी मार्ग पर ही आंदोलनकारियों को रोक लिया गया। जिससे हजारों लोग सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान करीब आधा घण्टे तक मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
व्यापार मंडल ने समर्थन देते हुए बंद की दुकानें
ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर व्यापारियों ने समर्थन दिया और व्यापार मंडल ने रेल आंदोलन को समर्थन देते हुए गहमर क्षेत्र की सभी दुकान बंद रखी। इस दौरान लोगो को दुकान बंद होने से भारी परेशानियां हुई।