गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, वर्षों बाद एक होंगे सई और विराट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी करवट लेने वाली है। शो में अभी तक आपने देखा कि सवि को गुंडों से बचाने में विराट को गोली लग गई। सई ने उसका इलाज किया और उसे बचा लिया। विराट के बाद पत्रलेखा के सामने भी सई के जिंदा होने का सच आ गया है।
आपने देखा कि बिना कुछ खाए पिए विराट की देखभाल कर रही सई को अचानक चक्कर आएगा और जगताप उसे गिरने से बचा लेगा। जब विराट की आंख खुलेगी तो जगताप अपनी गोद में सई को संभाले हुए दिखाई देगी। विराट जगताप से नफरत करता है और इसी वजह से वह सई से नाराज हो रहा है। वह सई से कहेगा कि उसे कोई जरूरत नहीं उसका इलाज करने की।
नाराजगी में विराट सई के यहां से नागपुर जाना चाहता है। पाखी (पत्रलेखा) नहीं चाहती है कि विराट इस हालत में नागपुर चले। इसलिए वह सई को अपने साथ चव्हाण निवास यानी विराट के घर चलने के लिए कहती है। इसी बीच सवि, विनायक और सई को गुलाब का फूल देती है और ये फूल लेकर विनायक विराट के पास आता है। वह विराट से कहता है कि इस फूल को वे उसकी मां पाखी को दें। विराट बिना देर किए गुलाब का फूल देकर पाखी को जन्मदिन की बधाई देता है।
यह देखकर सई को काफी बुरा लगेगा और वो अपने कमरे में जाकर सारा सामान तोड़ देगी और गुस्से में खुद को भी घायल कर लेगी। इस दौरान सई को सपने में उसके आबा दिखेंगे और वह उसे समझाएंगे कि वो अब भी विराट से प्यार करती है। देखना होगा कि क्या ये विराट और सई के करीब आने की शुरुआत है।