विनायक का इलाज करवाने सई के पास पहुंचेगा विराट, पाखी चलेगी नई चाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार मे दर्शक विराट और सई के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ट्रैक को स्पाइसी बना रहे हैं। चह्वाण फैमिली चाहती है कि विराट और पाखी एक-दूसरे के करीब आएं। विराट को भी रिग्रेट होता है कि वह पाखी को इग्नोर करता रहा। वह रिश्ते की नई शुरुआत करना चाहता है। हालांकि पाखी हनीमून पर जाने से मना कर देगी। पाखी चाहती है कि पहले विनायक के पैर की चोट का इलाज हो जाए। इस बीच कुछ ऐसा होता है कि विराट को पता चलता है कि गांव में कोई अच्छी डॉक्टर है जो विनायक का इलाज कर सकती है।
पाखी देख लेगी सवि की तस्वीर
सीरियल में पाखी अपने रिश्ते को लेकर इनसिक्योर है। विराट जब उससे कहा है कि वह नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता है तो पाखी उससे पूछती है कि क्या वह सई को दिल में रखकर उसके साथ हनीमून पर जाना चाहता है। इसके बाद विराट फैसला लेता है कि अपनी पुरानी जिंदगी को भूल जाएगा। इसी बीच पाखी को विनायक के बैग में सई और सवि की फोटो मिल जाती है जिसे देखकर वह परेशान होती है। पाखी इस बात को छिपाती है और विराट को शक होता है कि कुछ गड़बड़ है। पाखी दिमाग चलाती है कि कैसे विनायक औऱ सवि को दूर रखा जाए तब तक विराट और सई मिल जाएंगे।
क्या फिर पाखी से दूर होगा विराट
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, सई गांव में एक बच्चे की डिलीवरी में मदद करेगी इसके बाद गांव वालों का उससे लगाव हो जाएगा। गांव में अच्छी डॉक्टर है यह बात दूर-दूर तक पता चल जाएगी। विराट को भी डॉक्टर के बारे में पता चलेगा और वह विनायक को लेकर गांव पहुंच जाएगा। यहां दोनों का आमना-सामना होगा। अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि क्या विराट सई से दूरी बनाकर पाखी के साथ नई शुरुआत कर पाएगा?