Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों पर की कार्रवाई, 10 पीड़ितों को 2.49 लाख रुपए वापस दिलाए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में साइबर अपराधों पर कार्रवाई करते हुए जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 10 पीड़ितों के 2.49 लाख रुपये वापस कराए हैं। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के 10 आवेदकों के कुल 2.49 लाख रुपए वापस कराने में बड़ी सफलता मिली है।

अपराध और साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 जुलाई से अब तक कुल 10 ऑफलाइन/ऑनलाईन आवेदक के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई हुई। पुलिस ने कुल 2.49 लाख रुपए वापस कराया है। पुलिस अधीक्षक लोगों से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की है।

इन लोगों को वापस मिले रुपए

इसमें शिकायतकर्ता अखिलेश बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद को 50 हजार, अर्पित सिंह कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद को 10 हजार, रामयश यादव थाना भुडकुडा को 30 हजार, जय प्रकाश पाण्डेय को 60 हजार, जय प्रकाश श्रीवास्तव निवासी शादियाबाद को 10 हजार, शैलेन्द्र यादव निवासी थाना सैदपुर को 5 हजार, श्रवण कुमार निवासी गौराखास जखनिया को 30 हजार, योगेन्द्र यादव निवासी थाना नन्दगंज को 10 हजार, मिथिलेश कुमार निवासी थाना सैदपुर को 24 हजार, सुभाष राजभर थाना दुल्लहपुर को 20 हजार वापस कराया गया।

'