गाजीपुर में उर्जा मंत्री ने पावरहाउस का किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी के उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर गाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के कई विद्युत उप केंद्रों का निरीक्षण किया। 33/11 पीरनगर उपकेंद्र का स्थलीय निरीक्षण के दौरान समाधान दिवस पर फाइलों के रखरखाव और प्राप्त उपभोक्ता द्वारा आवेदन की स्थिति भी जानी। इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति का रियल्टी चेक करते हुए उपभोक्ता से फोन पर वार्ता किया। उपभोक्ता द्वारा संतुष्टि जाहिर करने पर राज्यमंत्री विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता को बधाई दी।
बिजली विभाग से संबंधित पर उप-केंद्र पर जाएं
उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि बिजली विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इस समाधान दिवस पर अपने नजदीकी उप-केंद्र पर पहुचे। कैंप में मीटरों का बदलाव, नए कनेक्शन करवाने और बिलों के लंबित भुगतान से लेकर अन्य समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा।
संसाधनों की कमी को किया जाएगा दूर
उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सुबह 8 बजे से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद मिले। जो कुछ कमियां है। उसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा। संसाधनों की कमी और उपकरणों की जर्जरता को जल्द दूर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ही राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।