खेत में फसल देखने जा रहे मजदूर पर गिरा बिजली का तार, मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में मंगलवार को अधेड़ के ऊपर एलटी लाइन का तार टूटकर गिर गया। हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
घटना थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है। यहां के निवासी लवहर बिंद (57) फसल देखने के लिए खेत गए हुए थे। यहां खेतों के ऊपर से गुजरी एलटी लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर ही गिर गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलसकर वहीं गिर गए।
कुछ ही देर में उनकी मौके मौत हो गई। उधर से निकल रहे ग्रामीण ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। खबर मिलते ही घर वाले और गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीण ने कहा कि जर्जर बिजली के पोल व तार होने के कारण लवहर की जान चली गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के जेई दुर्गविजय प्रसाद विभागीय कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपए की सहायता की है।
विद्यालय में आयोजित की शोक सभा
इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द ही जर्जर तार व पोल को दुरुस्त करा दिया जाएगा। बताया कि विभाग की तरफ से बिजली सुरक्षा निदेशालय की एक टेक्निकल टीम मौके पर आकर जांच करेगी। इसके बाद विभाग की तरफ से परिवार को पांच लाख की सहायता राशि दी जाएगी। लहवर बिंद की पत्नी मनगिरिया देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बड़े बेटे श्रीकिशुन ने बताया कि वह दो जुड़वा भाई थे। एक भाई की पहले मौत हो गई है। बताया कि पिता गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष थे। अध्यापक हरिशंकर भारती, लक्ष्मणदेव यादव आदि ने उनके निधन पर विद्यालय में शोक सभा आयोजित की। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।