Today Breaking News

शूटिंग करने पहुंचे दिनेश लाल निरहुआ ने बीच में लगी दी जन चौपाल, लोगों की समस्‍याओं से हुए अवगत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में पहुंचे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ फिल्म की शूटिंग के साथ जनता की समस्याएं भी सुन रहे हैं। किशुनदासपुर में मंगलवार की शाम उन्होंने शूटिंग के साथ जन चौपाल भी लगाई। बताया कि जिले पर पीएम-सीएम की कृपा है, हमले जो मांगा सब स्वीकार हो गया है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि जनता ने चुनाव जीताकर वादा निभाया है तो हमें भी अपना वादा निभाना होगा। गोरखपुर-वाराणसी रेलवे लाइन को जोड़ने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही जिले के जर्जर रेलवे स्टेशन को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा।

भाजपा सांसद ने बताया कि बहुत जल्द ही एयरपोर्ट का शुभारंभ हो जाएगा, जिसका फायदा विदेश में रहने वाले जिले के लोगों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिले को रिंग रोड का तोहफा दिया है, जिसके निर्माण से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही बेलइसा के फ्लाईओवर को डबल कराया जाएगा। इसका बजट स्वीकृत हो गया है।

बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछा था, तो उन्होंने आजमगढ़ में शूटिंग करने की बात कही थी। ऐसे में हम अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं और जहां पर शूटिंग हो रहीं है वहां जनसुनवाई भी कर रहे हैं। इससे फायदा यह कि हम अपना काम करने के साथ जनता का भी काम कर ले रहे हैं। शीतकालीन सत्र शुरू होने में तीन माह बाकी है और इन तीन महीने हम जनता के बीच ही रहेंगे। इन तीन महीनों में तीन से चार फिल्में और वेब सीरीज बनेंगी। आजमगढ़ और वाराणसी के साथ पूर्वांचल के कलाकारों को काम मिलेगा।

निरहुआ के साथ भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे भी शूटिंग कर रही हैं। जिले के किशुनदासपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि जिले की जनता ने वायदा निभाया है तो हमें भी अपना वायदा निभाना होगा।

ऐसे में जिले की जनता को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए काम शुरू हो गया है। गोरखपुर-वाराणसी रेलवे लाइन को जोड़ने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही जिले के जर्जर रेलवे स्टेशन को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा।

'