T20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ गाजीपुर के सूर्य कुमार यादव का चयन, क्रिकेट प्रेमियों ने बांटी मिठाईयां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन होना है। जिसमें भारतीय टीम में सैदपुर के सूर्य कुमार को शामिल किए जाने से क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल है। मंगलवार को इससे खुश होकर अजंता क्रिकेट शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के खिलाड़ियों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर सूर्य कुमार को बधाई दिया।
सूर्य कुमार के पैतृक गांव निवासी उनके दादा रिटायर्ड सीआरपीएफ इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने भी अपने पोते सूर्य कुमार के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना व्यक्त किया।
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में चाचा दिलाते थे प्रशिक्षण
पोते सूर्य कुमार के T20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन से हर्षित उनके दादा विक्रम सिंह यादव ने बताया कि सूर्य कुमार बचपन से ही बहुत तेज तर्रार था। क्रिकेट में उनकी रुचि को देखते हुए, मेरे छोटे पुत्र विनोद कुमार ने उनका मार्गदर्शन किया। वह वाराणसी में रहते हुए अक्सर सूर्यकुमार को वाराणसी स्थित सिगरा स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाने ले जाया करते थे।
मैं जब उसके खेल को देखता था, तब मुझे लगता था कि यह एक दिन क्रिकेट में अपना और हमारा नाम जरूर रोशन करेगा। इसलिए मैं सूर्य कुमार के पिता और अपने बड़े पुत्र अशोक कुमार को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाते रहने के लिए कहता था।
मुंबई से हुई सूर्य के कैरियर की शुरुआत
मेरे बड़े पुत्र अशोक कुमार महाराष्ट्र स्थित भाभा रिसर्च सेंटर में एडिशनल डायरेक्टर हैं। इसलिए सूर्यकुमार का ज्यादातर समय मुंबई में ही बीता है। वहीं से उसने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की है। 2-4 वर्षों में कभी कभार उसका गांव आना होता है। अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण वह एक-दो दिन ही यहां बिताने के बाद, वापस मुंबई लौट जाता है। मेरा जब कभी मन करता है, तो अक्सर उससे मिलने मुंबई चला जाता हूं। परिवार की ज्यादा याद आती है, तो फोटो एल्बम निकाल कर उसे देखता हूं। साथ ही ईश्वर से सूर्य कुमार की सफलता के लिए प्रार्थना भी करता हूं।
यह है T20 वर्ल्ड कप कि भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्कान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।