Today Breaking News

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को आईं देश की 10 कंपनियां, 15 सितंबर काे खोलेगा ई-टेंडर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया से लखनऊ व दिल्ली तक कनेक्टिविटी मजबूत करने के मकसद से स्वीकृत हुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण के लिए देश की करीब 10 कंपनियों ने इच्छा जताई है। गाजीपुर से बलिया हाेते हुए मांझी घाट और करीमुद्दीनपुर से भरौली गंगा पुल तक 134 किलोमीटर लंबा कार्य होना है।

एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने 31 अगस्त तक ई-टेंडर खुलने की समय सीमा तय की थी। अब कंपनियों ने तकनीकी व वित्तीय बिड खोलने के लिए 15 दिन की और मोहलत मांगी है। गुरुवार को उनके प्रस्ताव को दिल्ली मुख्यालय ने मंजूर कर लिया है। अब 15 सितंबर तक उनका बिड स्वीकार किया जाएगा। 16 सितंबर से तकनीकी मूल्यांकन शुरू किया जाएगा।

परियोजना चार चरणों में पूरी होगी, इस तरह चार कंपनियों को मिलकर दो साल में कार्य पूरा करना होगा। 2726.27 करोड़ स्वीकृत कर दिए गए हैं। भूमि अधिग्रहण की राशि अलग है, जमीन क्रय के लिए करीब 400 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। सर्वाधिक फोरलेन निर्माण का कार्य बलिया में होगा। गाजीपुर के उत्तरपुर गांव में प्रोजेक्ट को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। यह हिस्सा बलिया शहर से करीब 34 किलोमीटर दूर है। जिले के 36 गांवों का मुआवजा दरें भी तय हो गई हैं। चितबड़ागांव के पास टोंस नदी मेें पुल भी बनेगा।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना

1 पैकेज : ह्रदयपुर से शाहपुर

42.50 किलोमीटर लंबाई

838.22 करोड़ स्वीकृत लागत

2 पैकेज : शाहपुर से पिंडारी

35.65 किलोमीटर लंबाई

780.37 करोड़ स्वीकृत लागत

3 फेज : पिंडारी से रिविलगंज बाईपास

38.37 किलोमीटर लंबाई

799.81 करोड़ स्वीकृत लागत

4 फेज : बक्सर स्पर

17.27 किलोमीटर लंबाई

308.30 करोड़ स्वीकृत लागत

देश की करीब 10 कंपनियों ने प्रोजेक्ट पर काम करने की इच्छा जताई

देश की करीब 10 कंपनियों ने प्रोजेक्ट पर काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने 15 दिन की और मोहलत मांगी थी, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। करीब एक महीने में ई-टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा।- एसपी पाठक, परियोजना प्रबंधक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आजमगढ़

'