Today Breaking News

रणवीर कपूर के खिलाफ वाराणसी अदालत में शिकायत, वकील ने लगाया धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रणवीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर वाराणसी में भी विवाद शुरू हो गया है। फ़िल्म के सीन में अभिनेता रणवीर कपूर के मंदिर में जूता पहनकर घण्टा बजाने के खिलाफ धार्मिक भावना आहत होने की बात कहते हुए स्थानीय अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत ने इसे प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं पर सुनवाई के लिए चार अक्टूबर की तिथि तय कर दी। चौबेपुर के बर्थराकला निवासी वकील राजा आनंद ज्योति सिंह ने अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में कहा है कि समाचार पत्रों के माध्यम से उनको पता चला कि नौ सितंबर को हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र जारी हुई है। इसके एक दृश्य में अभिनेता रणवीर कपूर को जूता पहनकर मंदिर में घंटा बजाते दिखाया गया है।

वाराणसी में अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने रणबीर कपूर के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। राजा आनंद ज्योति सिंह ने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सीन को लेकर परिवाद दाखिल किया है। आरोप है कि ब्रम्हास्त्र फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर जूता पहनकर मंदिर में जाते हैं। फिल्म के इसी सीन को लेकर परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 4 अक्टूबर की तारीख दी है।

आरोप लगाया कि यह जानबूझकर हिंदू धर्म की आस्था व विश्वास को चोट पहुंचाने की नियत से किया गया है। इससे उनके साथ ही हिंदूओं की धार्मिक भावना आहत हुई है। अदालत से अनुरोध किया कि इसके लिए रणवीर कपूर को सम्मन के जरिए तलब करके दंडित किया जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे लेकिन उन्हें दर्शन नहीं करने दिया गया। इस दौरान बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें महाकाल के दर्शन करने से रोक दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों रणबीर कपूर के इंटरव्यू का एक हिस्सा वायरल हुआ था जिसमें वो कह रहे थे कि वो बीफ खाना पसंद करते हैं। इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

'