गाजीपुर में बिजली विभाग ने की छापेमारी, स्टेट बैंक का कटा कनेक्शन, 6 बिजली चोर पकड़े गए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। टीम ने बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज किया है। इस छापेमारी को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
नन्दगंज विद्युत उपकेन्द्र के विद्युत अधिकारी एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शनिवार को रसूलपुर तथा नारी पचदेवरा गांव में 30 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किये। जिसमें अनियमितता मिलने पर 7 उपभोक्ताओं पर एफआईआर, 6 उपभोक्ताओं का भारवृद्धि तथा 4 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किया गया।
जारी रहेगा अभियान
नंदगंज एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा। इसलिये सभी लोग बकाया विद्युत बिल का समय से भुगतान करें। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक नंदगंज शाखा का विद्युत बिल दो लाख रुपया बकाया होने पर शनिवार को बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
गांव में पहुंची बिजली विभाग टीम
रसूलपुर और नारी पचदेवरा में बिजली विभाग व विजिलेंस की टीम पहुंचते ही गांव में भगदड़ मच गई। लोग जल्दी जल्दी अपना अवैध कनेक्शन तथा केबिल उतारने लगे। संयुक्त टीम का इन गांवों में घण्टो चेकिंग अभियान चला। चेकिंग टीम में एसडीओ नंदगंज प्रदीप गुप्ता, जे.ई. सूर्यनाथ, विजिलेंस प्रभारी स्वदेश कुमार, जे.ई. पंकज कुमार , अजय कुशवाहा, रामधन, रामचरन, तथा लक्षमी आदि कर्मचारी मौजूद रहें।