Today Breaking News

गिरफ्तारी से पहले दारोगा ने कहा - '18 हजार रुपये लेकर थाना गेट पर आओ', एसपी ने किया निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. भ्रष्ट सिपाही और दारोगाओं के खेल के लिए बदनाम उभांव थाना के एक और दारोगा का आडियो वायरल हुआ है। जिसमें दारोगा ने 18 हजार रुपया लेकर थाना गेट पर आने के लिए एक व्‍यक्ति से कहा और पैसा मिल जाने के बाद मंगलेश राजभर को फर्जी तरीके से गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। ऐसा परिजनों का आरोप है। मामला सोनाडीह निवासी मंगलेश राजभर का है।

मामले में दारोगा द्वारा पैसा मांगने का एक आडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी राजकरन नैय्यर ने शनिवार की रात में विवादित दारोगा को सस्पेंड कर दिया। हालांकि, इस कार्रवाई की पुष्टि करने से पुलिस अधिकारी बचते रहे लेकिन ट्विटर पर बलिया पुलिस ने ही आरोपित दारोगा को सस्पेंड करने की पुष्टि की। साथ ही मामले में कार्रवाई के आदेश दे दिए है।

वायरल आडियो में दरोगा ने कहा कि 18 हजार लेकर आओ थाना गेट पर : उभांव थाना के सोनाडीह पुलिस चौकी के इंचार्ज के रुप में अक्सर विवादों में रहे एसआइ दिनेश शर्मा के कथित तौर पर वायरल आडियो में दारोगा ने पैसे की मांग की और 18 हजार रुपया लेकर थाना गेट पर आने को कहा। करीब एक मिनट 55 सेकेंड के आडियो में स्पष्ट है कि फोन स्वयं दारोगा दिनेश शर्मा ने किया और कहा कि हेलो क्या हुआ। आ के देख न ल, ना त जाये के पर जाई। दूसरी तरफ से आवाज आती है कि आप बोले थे कि हम फोन करेंगे तो ही फोन करना।

दरोगाः कहां बाटे अभी

मंगलेशः अभी घर पर ही हूं

दरोगा: घर पू बाड़ त आके दे द कुछ, नहीं तो गड़बड़ हो जाई

मंगलेशः न्ना गड़बड़ मत करियेगा

दरोगाः त आ के द, न त गड़बड़ हो जाई

मंगलेशः 18 हजार रुपया ही है

दरोगाः ठीक बा आ के मिल ल, घर देखो हो मेरा

मंगलेशः नहीं

दरोगाः त थाना गेट पर चाय के दुकान पर आकर फोन करना, एक घंटा में आ जा, न त जाना है बलिया

मंगलेश की बहन और मां ने बुलेट सवार दरोगा को घेरा : उभांव थाना क्षेत्र के विवादित दरोगा और सोनाडीह के इंचार्ज दिनेश शर्मा को महिलाओं ने शनिवार को सोनाडीह चट्टी पर ही घेर लिया। महिलाओं ने बुलेट सवार दारोगा जी की चाभी छीन ली और बेटे को फर्जी तरीके से गांजा में जेल भेजे जाने का जमकर विरोध किया। जिससे लोगों की भीड़ जुट गई और बढ़ती भीड़ से भयभीत दारोगा जी को पैदल ही सरकना पड़ा।

बाद में दारोगा क्षेत्र में गश्त कर रहे डायल 112 की पुलिस के साथ फिर मौके पर पहुंचे। डायल 112 पुलिस ने महिलाओं को समझाया। जिसके बाद किसी तरह दारोगा जी के बुलेट की चाभी वापस मिल सकी। पूरे प्रकरण का महिलाओं ने वीडियो भी बनाया है। जिसमें दरोगा जी बुलेट की चाभी के लिए महिलाओं से याचना कर रहे हैं। महिला सरस्वती देवी की माने तो दारोगा अक्सर पैसे के लिए उनके परिवार को परेशान करता रहा है।

शनिवार को दारोगा फिर से परिजनों को गिरफ्तार करने का धौंस दे रहा था तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। बताया कि पिछले दिनों तीन हजार रुपया लेकर उनके एक भाई को थाने से आठ घंटे बाद छोड़ दिया। फिर 20 हजार की मांग पूरी न होने पर दारोगा ने उसके दूसरे भाई मंगलेश राजभर को थाने में बुलाकर 11 सौ ग्राम गांजा के साथ चालान कर दिया।

 
 '