गाजीपुर में राजमार्ग गड्ढे में तब्दील, जिम्मेदार बने बेपरवाह, भाई-बहन समेत 8 की हुई मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां से पड़ोसी जनपद चंदौली को को जोड़ने वाला 51 किमी लम्बा राजमार्ग पिछले छह माह से जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो चुका है। एनएचएआई की लापरवाही से मरम्मत न कराए जाने से राजमार्ग की हालत बदतर होती जा रही है। यही नहीं इसके चलते आए दिन जाम व हादसा होना आम बात हो गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक अब तक इन गड्ढों के चलते जनवरी से लेकर अब तक छह महीने में छह बडे सडक हादसे में भाई बहन समेत 8 की मौत और 9 घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के डुहिया दलित बस्ती,मलसा,वैकुंठपुर ,हरपुर,मेदिनीपुर,ताडीघाट आदि जगहों पर राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। राजमार्ग से गुजरने वाले विभिन्न छोटे, बड़े वाहन, साईकिल सवार सहित पैदल राहगीरों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राजमार्ग से दिन या रात यहां से गुजरना खतरे को दावत देना है। कब हादसा हो जाए कहा नहीं जा सकता है।
सड़क दुर्घटना में मृतकों और घायलों के नाम
मृतकः- शिव प्रसाद घाटमपुर, राजकुमार गाजीपुर, उमेश महतो और नसीम झारखंड, पायल यादव बहलोलपुर, सुरेन्द्र प्रजापति बेटावर, मृत भाई बहन कृष्णा और सुष्मिता सुजानपुर के थे। घायलः- रमजीत शाहनी,हीरो शाहनी, किशन कुमार, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार ,संजय गुप्ता,हीरालाल ,रामित शाहनी, अभिनव मिश्रा आदि घायल सभी झारखंड के थे।
लोगों ने बताया कि हैरानी की बात है कि समय समय पर इस राजमार्ग से जिले के आलाधिकारी, विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी हिचकोले खाते जाते है ,बावजूद उनकी नजरें इन गड्ढों पर न पडना समझ से परे है।शिकायत भी किया गया बावजूद समस्या बरकरार है।
एनएचएआई वाराणसी के पीडी आर एस यादव ने बताया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करा दिया जायेगा।