Today Breaking News

तोषु को लात मारकर घर से बाहर करेगा वनराज, आएगा ये ट्विस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में तोषु के गंदी हरकतों  की वजह से जमकर हंगामा हो रहा है. जिससे  दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि  अनुपमा शाह परिवार के सामने तोषु का पोल खोलती है.  जिसे सुनकर सबको बड़ा झटका लगता है. अनुपमा तोषु को कॉफी जलील करती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखायाजा रहा है कि तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में सुनकर वनराज का सिर शर्म से नीचे झुक जाता है. तो वहीं तोषु अपनी गलती मानने से ही इनकार कर देता है. इसी बीच वनराज उसे जोरदार थप्पड़ लगाता हेै.

शो में आप देखेंगे कि समर तोषु को अकेले में खूब जलील करेगा. तो वहीं तोषु अपनी गलती मानने के बदले अनुपमा को ही गलत बताएगा. तोषु दावा करेगा कि अनुपमा की वजह से उसका घर टूट रहा है. ये बात सुनकर वनराज का पारा चढ़ जाएगा. वनराज तोषु को घर से बाहर कर देगा और कहेगा कि इस घर में तोषु के लिए कोई जगह नहीं है.

खबरों के अनुसार, किंजल और उसकी बेटी को सहारा देने के लिए अनुज और अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं. अनुज और अनुपमा किंजल को गोद लेने की तैयारी करेंगे. अनुपमा और अनुज किंजल के माता पिता बनकर उसकी देखभाल करेंगे.

'