Today Breaking News

तोषू की बेवफाई नहीं सह पाएगी किंजल, अनुपमा में आएगा सुसाइड वाला ट्विस्ट!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर बना हुआ है। तोषू की धोखेबाजी वाला सीक्वेंस दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया है और अब देखना यह है कि तोषू को घर से निकाले जाने के बाद किंजल और परिवार के बाकी सदस्यों की जिंदगी किस तरह प्रभावित होगी।

अनुपमा ने किया तोषू के धोखे का खुलासा

किंजल जिस वक्त दर्द से तड़प रही थी उस वक्त तोषू दूसरी लड़की के साथ होटल में गुलछर्रे उड़ा रहा था। अनुपमा ने हिम्मत दिखाते हुए यह बात किंजल को बता दी और पहले इस बात का विरोध कर रही राखी दवे भी बाद में अनु के सपोर्ट में आ गई।

वनराज शाह ने तोषू को धक्के मारकर निकाला

अनुपमा का बेटा तोषू जब पूरे परिवार के सामने अपनी घटिया सोच की नुमाइश करने लगा तो पहले अनु ने सबके सामने उसे थप्पड़ लगाया और फिर वनराज शाह ने थप्पड़ मारकर उसे घर से निकाल दिया। गुस्से में आकर तोषू ने अपनी मां को खूब खरी-खोटी सुनाईं और फिर घर छोड़कर चला गया।

डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लेगी किंजल?

फैन पेजों पर लगाए जा रहे कयासों की मानें तो किंजल तोषू की बेवफाई और फिर उसके घर से चले जाने को लेकर डिप्रेशन में चली जाएगी। फैंस द्वारा लगाए जा रहे कयासों की मानें तो किंजल अब सुसाइड की कोशिश करेगी और काव्या उसे यह कोशिश करते देख लेगी। वह दौड़ती हुई अनुपमा के पास उसे बताने जाएगी लेकिन क्या अनुपमा समय रहते किंजल को बचा पाएगी?

'