अनुपमा को पता चल गई परितोष के अफेयर की सच्चाई, किंजल की करेगी शाह परिवार से विदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो में इन दिनों खुशियों के साथ-साथ कुछ ट्विस्ट भी आ रहे हैं। हाल ही में किंजल मां बनी है और उसने बेटी को जन्म दिया है। अनुपमा और पूरा शाह परिवार इस खुशी में झूम रहा है। लेकिन किंजल की मां राखी के अस्पताल आने के बाद वहां का माहौल बदल गया है क्योंकि राखी बार-बार परितोष पर अपना गुस्सा निकालती है। सबको लगता है कि परितोष के समय पर अस्पताल नहीं आने से राखी नाराज है। लेकिन राखी को तो परितोष की सच्चाई पता चल गई है।
दरअसल, राखी ने परितोष को एक लड़की के साथ होटल में देख लिया था तो अब राखी, परितोष को सबक सिखाएगी। राखी बार-बार कहती है कि वह किंजल और उसकी बेटी को लेकर घर जाएगी। राखी के इस बर्ताव से अनुपमा और वनराज बार-बार उससे पूछेंगे कि क्या हुआ।
अनुपमा को पता चलेगी सच्चाई
अनुपमा अस्पताल से जा रही होती है कि वह रास्ते में देखती है कि राखी, परितोष की क्लास लगा रही होती है और उसे उसके अफेयर को लेकर बहुत सुनाती है। तभी अनुपमा वहां आ जाएगी और राखी से पूछती है कि आखिर मामला क्या है? इस पर वह कहती है कि परितोष ही पूछो कि उसने क्या किया है।
क्या होगा अनुपमा का फैसला
अनुपमा फिर परितोष का हाथ अपने सिर पर रखती है और पूछती है कि बात क्या है। परितोष की आंखों में आंसू आ जाते हैं। अब अनुपमा को जब परितोष का सच पता चलेगा तो वह फिर उस दर्द के बारे में सोचेगी जो उसे वनराज और काव्या के रिश्ते के बारे में पता चलने के बाद मिला था।
अनुपमा फैसला लेगी कि जो उसके साथ हुआ वो किंजल के साथ ना हो इसलिए वह किंजल को उसकी मां राखी के घर भेज देगी। अनुपमा एक बार फिर शाह परिवार के घर जाएगी और किंजल की वहां से विदाई करवाएगी।