पाखी ने फिर दिखाया रंग, दर्शक भड़के- ऐसे बच्चे किसी को न मिलें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा सीरियल में पारितोष का सच सामने आने के बाद किंजल की हालत खराब है। किंजल यह सोच-सोचकर बहुत रोती है कि उसके साथ धोखा हुआ। उसे पैनिक अटैक आते हैं। इस बीच अनुपमा भी परेशान है। वह किंजल की देखभाल में लगी है। अनुपमा हिम्मत खोने लगती है तो अनुज उसे समझाता है। इस बीच पाखी अपना रंग दिखाती है। वह अनुपमा से बदतमीजी करने की कोशिश करती है लेकिन अनुपमा उसकी बोलती बंद कर देती है।
पाखी की बदतमीजी का अनुपमा ने दिया जवाब
अनुपमा सीरियल में पारितोष के धोखे के बाद किंजल की हालत बिगड़ने का ट्रैक चल रहा है। दूसरी ओर घरवाले अनुपमा से नाराज हैं कि उसने किंजल से यह बात क्यों बता दी। पाखी इसी बात पर अनुपमा से बदतमीजी करती है। दर्शक अनुपमा के दोनों बच्चों पर भड़के हैं। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स पर कमेंट्स हैं कि मेकर्स को पाखी और पारितोष दोनों को सबक सिखाना चाहिए।
अनुपमा बोली, माई लाइफ माई रुल
सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के सच बताने के बाद किंजल और पारितोष का रिश्ता टूट जाता है। वहीं किंजल की हालत बिगड़ जाती है। इस पर घरवाले अनुपमा को सुनाते हैं। पाखी बोलती है, राखी आंटी को ये सब पता था लेकिन वह चुप रहीं लेकिन मेरी मम्मी को चुप रहते नहीं बना। अनुपमा जवाब देती है कि न मैंने अपने साथ गलत होने दिया था न मैं किंजल के साथ गलत होने दूंगी। अगर तुझे प्रॉब्लम है तो वो तेरी प्रॉब्लम है। माई लाइफ माई रूल। क्लिप में दिखाया जाता है कि अनुपमा किंजल की हालत को लेकर परेशान है। अनुज उसे समझाता है कि सब ठीक हो जाएगा। किंजल को प्यार दे और ईश्वर पर भरोसा रखे।
अनुपमा के बच्चों पर भड़के दर्शक
वायरल क्लिप्स को देखकर अनुपमा के दर्शक भड़के हुए हैं। एक यूजर ने लिखा है, कुछ ही दिन हुए और पाखी ने फिर से रंग दिखाना शुरू कर दिया। एक और ने लिखा है, पाखी और तोषू जैसे बच्चे किसी के न हों। कई लोगों ने डिमांड की है कि मेकर्स को पाखी और पारितोष को सबक सिखाना चाहिए।