वनराज शाह से भी घटिया निकला तोषू, किंजल की प्रेग्नेंसी में ऐसे पूरी कीं फिजिकल नीड्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा के एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जो दर्शकों के होश उड़ा देगा। अनुपमा का बड़ा बेटा तोषू अपने बाप वनराज पर गया है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन वो अपने बाप से भी गिरी हुई और घटिया हरकत कर सकता है ये किसी ने नहीं सोचा था। शो के अपकमिंग एपिसोड में इस बात का खुलासा हो जाएगा कि राखी दवे आखिर क्या कहना चाह रही थी और तोषू कौन सा सच छिपा रहा है?
तोषू को जमकर लताड़ेगी राखी दवे
अनुपमा के इस महाएपिसोड में हॉस्पिटल के भीतर राखी दवे बार-बार तोषू पर तंज कसती नजर आएगी। बाद में तय होगा कि रात को राखी दवे ही हॉस्पिटल वॉर्ड में किंजल के पास रुकेगी और बाकी सभी घर चले जाएंगे। इसके बात जब तोषू अकेले में राखी दवे से मिलेगा तो वह जमकर उसे लताड़ लगाएगी और यहां पर तोषू राखी को सच बताएगा।
फिजिकल नीड्स पूरी करने गया था होटल
तोषू बताएगा कि क्योंकि किंजल प्रेग्नेंट थी इसलिए वह बस अपनी जरूरतें (फिजिकल नीड्स) पूरी करने के लिए उस लड़की के पास गया था। तोषू कहेगा कि वह सचमुच किंजल से प्यार करता है और जिस लड़की से वह होटल में मिलने गया था वो तो बस एक फ्लिंग (थोड़े वक्त की मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल की गई चीज) है। इस पर राखी दवे बहुत ज्यादा भड़क जाएगी और तोषू का कॉलर पकड़ लेती है।
सोमवार के एपिसोड में क्या होगा?
अब अगले हफ्ते के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी दवे किंजल, अपनी नातिन और तोषू को अपने घर ले जाने की बात रखेगी। इसके बाद पूरा परिवार सोच में पड़ जाएगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ है? इसके बाद अनुपमा अपने सिर पर हाथ रखवाकर तोषू से सच पूछेगी। खबरों की मानें तो तोषू अनुपमा और किंजल दोनों के सामने सच स्वीकार करेगा और यहां से दोनों के रिश्तों में जबरदस्त कड़वाहट और मिसट्रस्ट आ जाएगा।