गाजीपुर में बाढ़ के बाद स्वास्थ्य महकमा हुआ सक्रिय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गावों में गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद संबंधित क्षेत्रों से पानी कम होना शुरू हो गया है। क्षेत्र के कई रिहायशी इलाकों से पानी निकल गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इसके साथ ही बाढ़ के पानी के साथ आए गाद और गंदगी की सफाई और उससे फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से लोगों में भय व्याप्त है। इसको स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रेवतीपुर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने रविवार को रामपुर, हसनपुरा, दुल्लहपुर, रेवतीपुर, अठहठा, बीरूपुर में छह टीमें गठित कर प्रभावित गांव व परिवारों का चिकित्सकीय परीक्षण व दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिए है। यह पूरा कार्य खुद वह अपनी निगरानी में करा रहे है। टीम के द्वारा अब 3245 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही 3743 ओआरएस पैकेट और 19,779 क्लोरीन गोली का वितरण किया है। अन्य जीवनरक्षक दवाओं का नि:शुल्क वितरण कराया जा रहा है।
बाढ़ से प्रभावित रहे सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जगह-जगह कीचड़ और जल जमाव से संक्रामक रोग न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। बताया कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जल जमाव वाले स्थानों पर मच्छरजनित बीमारी डेंगू, मलेरिया आदि के फैलने की आशंका अधिक होती है। लिहाजा बाढ़ से प्रभावित रहे सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है।
190 आशा,17 एएनएन, पांच सीएचओ काम में लगे
चिकित्सा अधीक्षक ने ड्यूटी के कार्य में लगे कर्मियों को बताया कि कार्य में 190 आशा,17 एएनएन, पांच सीएचओ के अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है। कर्मचारियों को चेताया कि किसी तरह लापरवाही या शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई तय है।