गाजीपुर के आकाश यादव ने 19.78 मीटर गोला फेक कर जीता रजत-पदक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मध्यप्रदेश के भोपाल में 17 सितंबर से 19 सितंबर के बीच 17वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें गाजीपुर के आकाश यादव ने 19.78 मीटर गोला फेंक कर रजत पदक प्राप्त किया है। जिसके बाद कुवैत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय अंडर-18 जूनियर एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। आकाश वर्तमान में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में अपने कोच संदीप की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
आकाश ने इस उपलब्धि में अपने पिता भूतपूर्व एथलीट आनन्द यादव और पूर्व कोच राकेश रावत का विशेष योगदान बताया है। आनंद यादव भूतपूर्व डेकाथलन के खिलाड़ी रह चुके हैं। इनकी 2 बेटी और एक पुत्र आकाश यादव है। तीनों बच्चे एथलेटिक्स के थ्रोइग इवेंट में अपने कदम आगे की ओर बढ़ा रहे हैं। पुरा परिवार एथलीट के लिए समर्पित है।
सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी
गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर एथलेटिक संघ के लिए यह पहला अवसर है। जब कोई एथलीट अंडर-18 जूनियर एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। आकाश को गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के द्वारा और गाजीपुर ओलंपिक संघ के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनको सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इन लोगों ने की कामना
इस अवसर पर गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह , गाजीपुर ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, संघ के उपाध्यक्ष दीनानाथ, प्रमिला, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, कमलेश यादव, संयुक्त सचिव नागेंद्र, डॉ० अनिल कुमार विश्वकर्मा ,आनंद यादव, काशीनाथ ,कन्हैया रामधार विजय शंकर राय अशोक सिंह,सत्यम, अशोक कुमार कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार मॊर्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।