Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने 10 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, छापेमारी कर बरामद किया 20 कुंतल गोमांस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई गई है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए लगभग 20 कुंतल गोमांस के साथ 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 01 पिकअप वाहन और तीन कारों समेत 13 बाइक बरामद किया गया। साथ ही सात पशु भी बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पिछले कई दिनों से पूरे जिले में गोमांस की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कई थाना क्षेत्रों में इस संबंध में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो तस्करी और गोमांस के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में आज सुबह छापेमारी करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

क्षेत्राधिकारी नगर व स्वाट टीम के साथ कोतवाली गाजीपुर की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि गोवंश की हत्या की जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल छापेमारी की गई। मौके से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लगभग 20 कुंतल गोमांस बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

पुलिस ने कुद्दूस, गुलान मुहिद्दीन, मोहम्मद अली, सोनू, गुड्डू, महबूब आलाम, कलीम अहमद, मोहम्मद मुस्लिम, इकराम उर्फ मुन्ना और सबीर अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अपराध से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'