Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, पत्नी आफसा अंसारी की 2.15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। गाजीपुर में पुलिस-प्रशासन ने मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी की 2.15 करोड़ की अवैध सम्पत्ति कुर्क की है।

ये कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार, कुंदनपुरपुर, रजदेपुर इलाके में की गई। इन जगहों पर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के नाम पर खरीदी गई जमीनों की कुर्की की गई।

मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के नाम दो करोड़ 15 लाख रुपये कीमत की 3 जमीनें पुलिस ने सीज की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत आफसा अंसारी की अवैध जमीनों पर कुर्की की कार्यवाही की है।

अचल संपत्ति पर कार्रवाई

एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया, "जनपद गाजीपुर पुलिस ने धारा 14 (1) के तहत मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी की लगभग 2.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है।" मुख्तार पर वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ समेत कई जनपदों में 56 मुकदमे दर्ज हैं।

कुर्क की गई सम्पत्ति

आफसा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला गोरा बाजार में नगर पालिका नंबर - 524 की 191 वर्ग मीटर भूमि कुर्क की गई।

आफसा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला रजदेपुर में नगर पालिका नंबर पुराना-63बी नया व नंबर 99 ए रकबा की 162.27 वर्ग मीटर भूमि को कुर्क किया गया।

आफसा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला कुंदनपुर में नगर पालिका नंबर 186 में रकबा 159 वर्ग मीटर है।

'