Today Breaking News

जमानियां स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी, जहां तहां रोकी गईं ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में करीब पौने नौ बजे मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। इस वजह से कई ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं। पीडीडीयू नगर-पटना रेल मार्ग पर जमानिया स्टेशन के पास 8.50 बजे मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जिसके चलते महकमे में हडकंम्प मच गया।

गनीमत यह रही कि कोई बड़ा रेल हादसा नहीं हुआ। आनन फानन में रेलवे के एआरटी ने मालगाड़ी को पटरी पर चढ़ाकर मालगाड़ी को करीब 11.45 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया। इस वजह से पीडीडीयू से गुजरने वाली कई ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं।

निकलने के 10 मिनट बाद ही उतर गए पहिए

जमानिया स्टेशन पर दो दिनों से रेलवे का सामान ले कर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी करीब 8.44 बजे सकलडीहा रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई। करीब 8.55 बजे मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतर गए। इसकी सूचना चालक ने पैनल रूम को दी। रेलवे प्रशासन की एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ टीम) को घटना की सूचना दी गई। पीडीडीयू नगर स्टेशन से एआरटी पहुंची और मालगाड़ी को पुन: पटरी पर किया। इसके बाद मालगाड़ी सकलडीहा के लिए रवाना हुई।

कई ट्रेनों को इधर उधर रोका गया

इस दौरान डाउन में दादर गोहाटी,मेमो पैसेंजर, मगध एक्सप्रेस,बरौनी एक्सप्रेस तो अप में पटना पुरना,अर्चना एक्सप्रेस,पटना वाराणसी मेमू, हिमगिरि, पटना डीडीयू मेमो, श्रमजीवी, मुंबई एलटीटी सुपर फास्ट, पटना कोटा, दानापुर सिकंदराबाद, ब्रह्मपुत्र मेल व कामाख्या भगत की कोठी ट्रेन देरी से अपने ठहराव वाले स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के देरी से पहुँचने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

स्टेशन प्रबंधक ने दी जानकारी

इस संबंध में यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतर गए। जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी में कुल 21 बोगी थी, 18 में पर सामान लदा था। लूप लाइन पर घटना होने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। स्टेशन प्रबंधक गणेश सिंह ने बताया कि इस बीच स्थानीय स्टेशन पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं था।

'