गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों की बिजली काटी गई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र में गंगा के जल स्तर में कमी आने लगी है, लेकिन तटवर्ती गांवों में अभी दहशत बरकरार है। प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है। जल आयोग के अनुसार जलस्तर में हर घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से कमी आ रही है। सोमवार को दोपहर 2 बजे जलस्तर 62.630 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
एसडीएम भारत भार्गव ने सोमवार को एक बार फिर दलबल के साथ क्षेत्र के बाढ़ से अति प्रभावित घोषित 25 गांवों के अलावा तटवर्ती और बस्ती, सहित बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर सतर्कता बनाए रखने और प्रभावित लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों की सूची जल्द बनाकर तहसील स्थित कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराया जाए। जिससे प्रभावित लोगों तक राहत समय से पहुंचाई जा सके।
आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बिजली विभाग ने आलाधिकारियों के निर्देश पर बाढ़ से प्रभावित करीब एक दर्जन गावों रेवतीपुर, नगदीलपुर, हसनपुरा, वीरऊपुर, रघुनाथपुर, सब्बलपुर खुर्द, देवरिया, मेदनीचक नंबर एक, मतसा जो गंगा के निचले और तटवर्ती इलाके के अधिकतर हाईटेंशन, एलटी पोल और तार सहित ट्रांसफॉर्मर बाढ़ की जद में आने से आपूर्ति अगले आदेश तक पूरी तरह से काट दी गई है।
नहीं कर पा रहे एक दूसरे से संपर्क
आपूर्ति काटे जाने से दर्जनों गांव पूरी तरह से अंधेरे में डूबे हुए हैं। यही नहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई मोबाइल टावर भी पानी से घिरने से नेटवर्किंग की समस्या आने से लोगों को एक दूसरे या अन्य गांव के लोगों से सम्पर्क न होने से बाढ़ या अन्य किसी चीज की जानकारी नहीं मिल पा रही है। बाढ प्रभावित क्षेत्र के अधिकतर गावों में इंटरनेट सेवा प्रभावित होने लगी है। टीवी,मोबाइल शोपीश बने हुए हैं। एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित गांवों की आपूर्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से बन्द की गई है, जो अगले आदेश और स्थिति सामान्य होने तक ठप रहेगी।