Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली चोरी करने पर 17 लोगों पर FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के महाराजगंज बाजार में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते हुए 17 लोग पकड़े गए। जिनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। सहायक अभियंता शेखर सिंह और विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की।

सहायक अभियंता ने कहा, "छापेमारी में मीटर से बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए 7 लोगो को पकड़ा गया है। जबकि दस लोगो को बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा। 17 लोगो पर विद्युत चोरी में विजिलेंस थाना रौजा में FIR दर्ज कराया गया है। 10 लोगों का कनेक्शन घरेलू से कॉमर्शियल में परिवर्तित किया गया। बाजार में चेकिंग अभियान के दौरान भगदड़ की स्थिति बनी रही। लोग चेकिंग के डर से अपना शटर बन्द करने लगे।

सहायक अभियंता जंगीपुर शेखर सिंह ने बताया, " 10 हजार से ऊपर जितने बकायेदार उपभोक्ता हैं। वे लोग तत्काल अपना बिल का भुगतान नजदीकी कैस काउंटर पर जाकर कर दे। मीटर रीडर को भी भुगतान करके जमा रसीद ले सकते हैं। मीटर से बाईपास करके जो भी विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा जाएगा। उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराया जाएगा। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस जेई पंकज चौहान, नीरज सोनी के साथ साथ समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

'