छात्रा के साथ अश्लीलता पर दो नामजद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लीलता पर उसी गांव के दो युवकों को पुलिस ने नामजद किया है। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि 21 अगस्त को भोर में दोनों युवकों ने उससे अश्लीता की। चीखने चिल्लाने पर मुंह दबा कर दबोच लिया। घटना घर जाकर बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
किशोरी जब चंगुल से छूटकर पहुंची तो माता एवं पिता को घटना का विवरण बताया। मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सन्नी देवल और गौतम राम के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।