जिला अस्पताल के वृद्धजन वार्ड में एसी खराब पंखे भी नहीं, घर से ला रहे पंखा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की ओर से जनपद में चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर है। ऐसे ही शहर में जिला महिला अस्पताल से अलग जिला अस्पताल बनाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार दिया गया। बावजूद इसके मरीजों को जिला अस्पताल में एसी, पंखा, पानी जैसी जन सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ जा रहा है।
गाजीपुर शहर के गोरा बाजार स्थित जिला अस्पताल में अलग से पांच बेड का वृद्धजन वार्ड तो बनाया गया, लेकिन यहां महीनों से तीन एसी खराब पड़े हैं। उनकी जगह पंखे भी नहीं हैं। जिससे उसम और गर्मी से परेशान वृद्ध मरीजों के परिजनों को खुद ही पंखा की व्यवस्था करना पड़ रही है।
वृद्धजन वार्ड में बैटरी को भी खुले में रखा गया है। जो वार्ड के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे ही अस्पताल परिसर में कई जगहों पर बिजली के तार खुले हैं। कई शौचालयों की पाइप भी फट गई है। जिससे मलमूत्र बहकर बाहर निकल रहा है। जिससे आस-पास के वार्डों का माहौल दूषित हो जाता है।
वहीं, यहां दो हैंडपंप लगे हैं। लेकिन वह खराब पड़े हैं। जिससे मरीजों को पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ता है।
वृद्धजन वार्ड में एसी खराब होने की जानकारी नहीं है। उसे जल्दी ही ठीक करा दिया जाएगा।- डा. आनंद मिश्रा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
मैं पिछले तीन दिन से अपने पड़ोसी मारकंडेय दूबे को लेकर वृद्ध जन वार्ड में लेकर भर्ती हुआ है लेकिन यहां इतनी गर्मी में इस कमरे का एसी नहीं चल रहा है और न ही पंखा लगा है। जिससे परेशान होना पड़ रहा है।-शोभनाथ यादव, तीमारदार
मैं खुद एक डॉक्टर का बेटा हूं आज जब अस्पताल में आया तो यहां पर एसी खराब है और जहां पर बेड है उसके ऊपर पंखा भी नहीं है जिससे गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संजय श्रीवास्तव, तीमारदार