Today Breaking News

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री को पुलिस ने लिया हिरासत में, ट्रेन से जा रही थीं वाराणसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वंदे भारत ट्रेन से वाराणसी जा रहीं सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी बोस को रविवार की दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया है। राजश्री हिंदुवादी संगठनों के बुलावे पर ज्ञानवापी में पूजा अर्चना के लिए जा रहीं थी, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। 

वाराणसी में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञानवापी में सोमवार को पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है। पूजा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी बोस को आमंत्रित किया गया गया था। वह रविवार तड़के दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन से वाराणसी जा रहीं थीं। इस बात की जानकारी वाराणसी पुलिस ने तुरंत शासन को दी। उन्हें तुरंत रोकने के लिए कहा गया।

वाराणसी के अफसरों ने प्रयागराज के अफसरों को बताया कि ट्रेन दोपहर में प्रयागराज पहुंचने वाली है। जंक्शन पर फोर्स को लगा दिया गया था। वंदे भारत ट्रेन जैसे ही जंक्शन पहुंची, राजश्री चौधरी बोस को उतार लिया गया। उन्हें पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया है। घटना दोपहर की है लेकिन देर रात तक पुलिस ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी। राजश्री को बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस लाइन लाया गया था। 

वाराणसी जा रहीं राजश्री चौधरी को वंदे भारत ट्रेन से उतारकर पुलिस लाइन में रखा गया है। जैसा भी निर्देश मिलेगा, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शैलेश पांडेय, एसएसपी प्रयागराज। 

'