Today Breaking News

सेवराई में खुलेगा सब रजिस्ट्रार कार्यालय, जल्द होंगे बैनामे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कुछ साल पहले सृजित सातवीं तहसील सेवराई में जल्द सब रजिस्ट्रार कार्यालय कामकाज करना शुरू करेगा। इसके चालू होने से तहसील के 142 गांवों के किसानों व लोगों को जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए जमानियां तहसील का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगी।

गाजीपुर जिले की सातों तहसीलों में से सेवराई तहसील में जमीन बैनामा की व्यवस्था नहीं है। यहां के लोग जमानियां तहसील में जाकर बैनामा कराते हैं। निबंधन व पंजीयन विभाग ने सेवराई तहसील में जमीन बैनामा शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसके बाद शासन ने अनुमति दे दी थी। विभाग ने वहां किराए पर कार्यालय भवन भी ले लिया है। कर्मचारियों की तैनाती भी की जा रही है। हालांकि अभी तक सब रजिस्ट्रार तैनात नहीं हैं। 

सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रेमप्रकाश ने उच्चाधिकारियों से सेवराई तहसील में बैनामा शुरू कराने के लिए अनुमति मांगी है। विभागीय अधिकारी स्टांप व पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल के हाथों नए रजिस्ट्री कार्यालय के उद्घाटन कराने की तैयारी में है। इसके लिए 20 अगस्त के बाद मंत्री से समय मिलने की संभावना है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रेमप्रकाश ने बताया कि सेवराई तहसील में रजिस्ट्री आफिस शुरू होने से 142 गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। अब तक यहां का बैनामा जमानियां तहसील में होता था।

'