Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने 25 किमी लंम्बी बाइक तिरंगा रैली निकाली, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां में पुलिस विभाग ने 25 किमी लंबी बाइक तिरंगा रैली निकाली। क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को पुलिस ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसे एसडीएम भारत भार्गव ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।

वहीं जमानियां कोतवाल वंदना सिंह, सुहवल प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, रेवतीपुर थानाध्यक्ष पन्नेनाल ने कहीं बाइक रैली तो कहीं पैदल तिरंगा यात्रा निकाली। जो थाना कोतवाली से होते हुए मुख्य बाजार से ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे, गाजीपुर जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग ,तहसील गेट ,पांडेय‌ मोड , तिलवां मोड होते हुए पकडी से डेढगावां, सुहवल पहुंची। जहां श्रीकृष्ण इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया।

छात्र-छात्राएं व अध्यापक भी तिरंगा यात्रा में शामिल

स्कूली के छात्र-छात्राएं व अध्यापक भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा वापस थाना कोतवाली परिसर पहुंच समाप्त हो गई। तिरंगा से पूरा इलाका देशभक्ति में डूबा नजर आया। आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखने को मिल रहा है और हर कोई इस अभियान से जुड़ रहा है। तिरंगे के साथ लंबी बाइक कतार को देखते हुए लोगों के चलते कदम रुक गए और वो तिरंगे को सम्मान से देखते रहे। तिरंगा रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करके घर-घर तिरंगा अभियान का संदेश दे रही थी।

देश के अमर शहीदों के योगदान की सराहना की

एसडीएम भारत भार्गव ने आजादी की महत्ता बताने के साथ-साथ आजादी पाने के लिए देश के अमर शहीदों के योगदान की सराहना की। इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य, विभिन्न त्योहारों पर पुलिस द्वारा किये गए प्रबंध, कोविड महामारी के दौरान पुलिस के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य को याद दिलाया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष पन्ने लाल,उपनिरीक्षक शाहिर सिद्दकी,दिग्विजय नाथ तिवारी,अभिषेक पांडेय,सतेन्द्र,दीक्षा ,सपना मिश्रा,सौरभ ,बलवंत यादव ,श्रीकृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश राय,अजय राय ,अरूण राय,लालबहादुर आदि मौजूद रहे ।

'